Total Visitors
2 2 0 8 6 2गिरिडीह: भाजपा नेता सह प्रसिद्ध नव अल्ट्रासॉउन्ड डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने रविवार को 2 बजे टिकामघा जमुआ में माँ तारा ई ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी का उद्घाटन फीता काट कर विधिवत रूप उद्घाटन किया। बताया गया कि माँ तारा ई ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक शोरूम में ORIX Electric कंपनी की स्कूटी व बाइक मिलेगी जो गिरिडीह व जमुआ में पहली बार इस कंपनी की लांचिंग हुई है।
इस बाबत डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के शोरूम से मध्यम व निम्न वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद पाएंगे इसकी कीमत बहुत ही अच्छी है जो कि 33 हजार कीमत वाली वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी जो 55 KM की माइलेज देगी वहीं 120 तक माइलेज कि गाडी है ऐसे में निम्न वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं और लो मेंटेनेंस के साथ इस बाइक को चला सकते हैं।
वही शोरूम संचालक लखन चौधरी विकास साहू ने बताया कि मोबाइल की कीमत में अब गिरिडीह जमुआ में स्कूटी चला सकते हैं जो काम से कम दामों में उपलब्ध है स्कूटी पर सवार होने की सपनों को पूरा कर सकते हैं। मौके पर मुखिया शिवनाथ साव, मुखिया देवी दास, ठाकुर सिंह, नितेश कुमार, राजकुमार साव, महेंद्र चौधरी, अशोक साहू कई गणमंण लोग उपस्थित रहे।
Posted On:- 13-Jul-2025