Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

CSK vs RCB IPL 2024: मैच से पहले आरसीबी के लिए बजी खतरे की घंटी, चेन्नई का ये तूफानी खिलाड़ी हो गया फिट, अब किसी की खैर नहीं।

CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले सीएसके के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएसके का एक इंजर्ड खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो गया है।इस बात की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है। ऐसे में चेन्नई के फैंस और टीम को इसका फायदा मिलने वाला है।


बता दें कि मथीशा पथिराना के फिट होने की जानकारी उनके मैनेजर ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए लिखा, ‘पथिराना कहां हैं, इसका जवाब है कि वे फिट हैं और आक्रामक गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। तैयार रहो, आखिरी बार लीजेंड के साथ.’ इसी हफ्ते मथीशा पथिराना की इंजरी को लेकर खबर आई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि वे बांग्लादेश सीरीज के दौरान हैमिस्ट्रिंक की इंजरी का शिकार हुए। जिसके चलते वे आगामी सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं।
हालांकि, पहले मुकाबले में उनका खेलना काफी मुश्किल है।
आईपीएल 2023 में चेन्नई ने फाइनल में गुजरात को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की थी। टीम को ट्रॉफी दिलाने में भी पथिराना का अहम योगदान रहा। युवा गेंदबाज पर धोनी ने दांव खेला था और वे उम्मीदों पर खरे साबित हुए। हालांकि, इन दिनों उनके इंटनेशनल क्रिकेट में आंकड़े प्रभावी नहीं रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मथीशा पथिराना आईपीएल 2024 में अपने पुराने टच में आने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Posted On:- 22-Mar-2024