Total Visitors

2 1 3 3 5 2

Breaking News

Updated News
क्रिकेट: गिरिडीह के तीन क्रिकेटर मलेशिया में टूनामेंट खेलने जा रहे है, इसकी जानकारी पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने दी। गिरिडीह: दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मुखिया शिवनाथ ने दिया भाईचारे का संदेश। छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, सुकमा में चल रही मुठभेड़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया। गिरिडिह: भाजपा की अहम बैठक अध्यक्ष व सदस्य का किया गया चयन। गिरिडिह: माँ मथुरासिनी पूजनमहोत्सव माहुरी वैश्य मंडल महेशलुंडी, के द्वारा धूम धाम से मनाई गई। हिंदू-मुस्लिम दोनों ने माले नेता राजेश सिन्हा के आवास और शास्त्री नगर पार्क में मनाया होली। खेल: गिरिडीह को फाइनल में हरा कर देवघर बना मधुपुर टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप का चैंपियन। गिरिडीह तैलिक साहू समाज एवं गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन। सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है होली: शिवनाथ गिरिडीह 11 ने चैलेंजर्स टी ट्वेंटी में कोलकाता टेलीकॉम को रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई। गिरिडिह: महिला के फांसी के फंदे से झूल कर जान देने का मामला आया सामने जांच में जुटी पुलिस।

गिरिडीह 11 ने चैलेंजर्स टी ट्वेंटी में कोलकाता टेलीकॉम को रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

गिरिडिह: सेमी फाइनल मुकाबले में गिरिडीह 11  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिरिडीह 11 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही सिर्फ 62 रन पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए वही शानदार बल्लेबाजी कर रहे गिरधर मिश्रा भी (38 रन) के स्कोर पर आउट हो गए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए मेराज खान (23 रन) और आदिल रजा(13रन) ने 8वें विकेट के लिए 34 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया पूरी टीम 19.2 ओवर 113 रन पर ऑल आउट हो गई।कोलकाता टेलीकॉम के दीपक सिन्हा 4 विकेट वही अफसर, लकी 2-2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टेलीकॉम की शुरुआत काफी अच्छी रही सलामी बल्लेबाज साकेत ने 3 गेंदों में 10 रन एवं ओवर  से 13 रन बना कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि ये मैच कोलकाता टेलीकॉम अपने पक्ष में कर आसानी से कर लेगी लेकिन गिरिडीह 11 की तरफ से अगले ही ओवर में अमीर खुसरो के मेडन ओवर में एक विकेट ने मैच में जान डाल दी। मैच का तीसरा और अपने कोटे का पहला ओवर लेकर आए समर नईम ने सलामी बल्लेबाज साकेत केडिया और विकी अग्रवाल को एक ही ओवर में आउट कर के टीम को वापसी कराई और इस तरह एक रोमांचक मुकाबले में गिरिडीह 11 ने यह मैच 2 रन से अपने नाम कर लिया। गिरिडीह 11 की तरफ से अमीर खुसरो और अजीत ने 3-3 विकेट और समर नईम ने 2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।अमीर खुसरो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ज्ञात हो की मधुपुर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में मधुपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है जिसमें गिरिडीह जिला की 3 टीम के अलावा कोलकाता, रांची , देवघर , बिहार, धनबाद, दुमका, जसीडीह, साहेबगंज आदि टीम ने भाग लिया था। सभी नॉक आउट मुक़ाबले जीत कर गिरिडीह 11 ने फाइनल में प्रवेश किया।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 05-Mar-2025