Total Visitors

2 2 5 5 6 5

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडीह 11 ने चैलेंजर्स टी ट्वेंटी में कोलकाता टेलीकॉम को रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

गिरिडिह: सेमी फाइनल मुकाबले में गिरिडीह 11  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिरिडीह 11 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही सिर्फ 62 रन पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए वही शानदार बल्लेबाजी कर रहे गिरधर मिश्रा भी (38 रन) के स्कोर पर आउट हो गए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए मेराज खान (23 रन) और आदिल रजा(13रन) ने 8वें विकेट के लिए 34 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया पूरी टीम 19.2 ओवर 113 रन पर ऑल आउट हो गई।कोलकाता टेलीकॉम के दीपक सिन्हा 4 विकेट वही अफसर, लकी 2-2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टेलीकॉम की शुरुआत काफी अच्छी रही सलामी बल्लेबाज साकेत ने 3 गेंदों में 10 रन एवं ओवर  से 13 रन बना कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि ये मैच कोलकाता टेलीकॉम अपने पक्ष में कर आसानी से कर लेगी लेकिन गिरिडीह 11 की तरफ से अगले ही ओवर में अमीर खुसरो के मेडन ओवर में एक विकेट ने मैच में जान डाल दी। मैच का तीसरा और अपने कोटे का पहला ओवर लेकर आए समर नईम ने सलामी बल्लेबाज साकेत केडिया और विकी अग्रवाल को एक ही ओवर में आउट कर के टीम को वापसी कराई और इस तरह एक रोमांचक मुकाबले में गिरिडीह 11 ने यह मैच 2 रन से अपने नाम कर लिया। गिरिडीह 11 की तरफ से अमीर खुसरो और अजीत ने 3-3 विकेट और समर नईम ने 2 विकेट का योगदान सर्वाधिक रहा।अमीर खुसरो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ज्ञात हो की मधुपुर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में मधुपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है जिसमें गिरिडीह जिला की 3 टीम के अलावा कोलकाता, रांची , देवघर , बिहार, धनबाद, दुमका, जसीडीह, साहेबगंज आदि टीम ने भाग लिया था। सभी नॉक आउट मुक़ाबले जीत कर गिरिडीह 11 ने फाइनल में प्रवेश किया।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 05-Mar-2025