Total Visitors
2 1 3 3 5 1खेल: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट) में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया।
गिरिडीह की तरफ से फुरकान अंसारी ने 5 विकेट लिए वही गिरिडीह की तरफ से बल्लेबाजी में अमित यादव ने 75 रन की शानदार पारी खेली
ज्ञात हो की सीनियर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में गिरिडीह की टीम का आज का मुकाबला साहिबगंज से हुआ 50 ओवर के इस मुकाबले में साहिबगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में ही पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। साहिबगंज की तरफ से रवि ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली वही गिरिडीह की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फुरकान अंसारी ने 9 ओवर में 36 रन देकर एक मेडन के साथ 5 विकेट झटके वही कप्तान कुमार अंकित(मोंटी) ने 3 और शादाब हुसैन ने 2 विकेट लिए।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम ने 20.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गिरिडीह की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमित यादव ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 गेंदों ने 75* रन नाबाद रहे साथ ही योगेन्द्र कुमार ने 31 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 33 रन बनाए।
शानदार गेंदबाजी करने वाले फुरकान अंसारी को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया।
गिरिडीह ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला मुकाबला हजारीबाग से हारने के बाद शानदार वापसी करी और दूसरे मुकाबले में धनबाद को 2 विकेट से तो वही आज के मुकाबले में साहिबगंज को 6 विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है।
Posted On:- 27-Mar-2025