Total Visitors

2 1 3 3 5 1

Breaking News

Updated News
क्रिकेट: गिरिडीह के तीन क्रिकेटर मलेशिया में टूनामेंट खेलने जा रहे है, इसकी जानकारी पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने दी। गिरिडीह: दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मुखिया शिवनाथ ने दिया भाईचारे का संदेश। छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, सुकमा में चल रही मुठभेड़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया। गिरिडिह: भाजपा की अहम बैठक अध्यक्ष व सदस्य का किया गया चयन। गिरिडिह: माँ मथुरासिनी पूजनमहोत्सव माहुरी वैश्य मंडल महेशलुंडी, के द्वारा धूम धाम से मनाई गई। हिंदू-मुस्लिम दोनों ने माले नेता राजेश सिन्हा के आवास और शास्त्री नगर पार्क में मनाया होली। खेल: गिरिडीह को फाइनल में हरा कर देवघर बना मधुपुर टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप का चैंपियन। गिरिडीह तैलिक साहू समाज एवं गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन। सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है होली: शिवनाथ गिरिडीह 11 ने चैलेंजर्स टी ट्वेंटी में कोलकाता टेलीकॉम को रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई। गिरिडिह: महिला के फांसी के फंदे से झूल कर जान देने का मामला आया सामने जांच में जुटी पुलिस।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया।

खेल: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट) में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया।

गिरिडीह की तरफ से फुरकान अंसारी ने 5 विकेट लिए वही गिरिडीह की तरफ से बल्लेबाजी में अमित यादव ने 75 रन की शानदार पारी खेली

ज्ञात हो की सीनियर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में गिरिडीह की टीम का आज का मुकाबला साहिबगंज से हुआ 50 ओवर के इस मुकाबले में साहिबगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में ही पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। साहिबगंज की तरफ से रवि ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली वही गिरिडीह की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फुरकान अंसारी ने 9 ओवर में 36 रन देकर एक मेडन के साथ 5 विकेट झटके वही कप्तान कुमार अंकित(मोंटी) ने 3 और शादाब हुसैन ने 2 विकेट लिए।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम ने 20.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गिरिडीह की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमित यादव  ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 गेंदों ने 75* रन नाबाद रहे साथ ही योगेन्द्र कुमार ने 31 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 33 रन बनाए।

शानदार गेंदबाजी करने वाले फुरकान अंसारी को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया।

गिरिडीह ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला मुकाबला हजारीबाग से हारने के बाद शानदार वापसी करी और दूसरे मुकाबले में धनबाद को 2 विकेट से तो वही आज के मुकाबले में साहिबगंज को 6 विकेट से हराकर  नॉकआउट में जगह बना ली है।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड...✍️

Posted On:- 27-Mar-2025