Total Visitors
2 1 3 3 5 1गिरिडिह: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत स्थित कैलीबाद मैं एक महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है। घटना के उपरांत मामला तेजी से पूरे इलाके में फैल गई जैसे ही स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव को घटना की सूचना मिली उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को की वहीं घटनास्थल पर मुफस्सिल पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक के ससुराल वाले मृतक के बॉडी को फांसी के फंदे से उतर कर वहां से फरार हो गए। इस बीच मौके पर मृतक के मायैकेवाले बीस पच्चीस की संख्या में डुमरी अरवाटांड़ से पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया।
जिस पर मृतक के पिता सिकंदर राय का कहना है कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है कहा कि मेरी बेटी पूना कुमारी उम्र 19 वर्ष का विवाह हम लोगों ने कुछ महीने पहले कैलीबाद निवासी मनोज सिंह से करवाया था जिसे उनके ससुराल वालों ने साजिश के तहत मार डाला । कहा की जब तक उनके ससुराल वालों को और मनोज सिंह को पुलिस नहीं पकड़ेगी किसी भी हालत में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा। इसी बीच मृतक के परिजनों को समझाने के लिए घटनास्थल पर एसडिपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महंतों भी मौके पर पहुंचे लेकिन मृतक के परिजन समझने को तैयार ही नहीं हुए। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मामला की जांच पुलिस को करने दिजिए पोस्टमार्टम होना अति आवश्यक है फिलहाल पुलिस अपने काम में जुट चुकी है और ससुराल वालों के तलाश भी कर रही है। बहुत हो हल्ला के बाद स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव व जे के एल एम जिला अध्यक्ष रॉकी नवल एवं पुलिस प्रशासन के कड़ी मेहनत व समझाने के बाद ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रात 7:00 बजे ले जाने दिया गया।
Posted On:- 02-Mar-2025