Total Visitors

2 0 6 8 3 0

Breaking News

Updated News
झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में। झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में । झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप। गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। गिरिडीह: गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य गेट के सामने ABVP द्वारा दूसरे दिन भी धरना दिया गया। गिरिडीह: साहू धर्मशाला में जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की अहम बैठक का आयोजन किया गया। गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। गिरिडीह: पुर्व क्रिकेटर शमीम सरवर उर्फ रूमी को खेल प्रेमियों द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में दिया गया श्रद्धांजलि। गिरिडीह: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत। गिरिडीह: रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप।

साहिबगंज:  मंगलवार देर रात को साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र में रांगा घुटू टोला के पास अपराधियों ने फरक्का-ललमटिया एनटीपीसी रेललाइन को उड़ा दिया। इस घटना से कोयले की ढुलाई पूरी तरह से प्रभावित हो गई है, क्योंकि यह लाइन ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति करती है। 

 क्या है मामला 

रात करीब 12 बजे हुए इस धमाके से रेलवे ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा उड़ा गया, जिससे 470 सेंटीमीटर का गैप बन गया।  धमाका इतना जबरदस्त था कि ट्रैक का मलबा कई मीटर दूर जाकर गिरा। इस घटना के बाद एनटीपीसी फरक्का के वरीय अधिकारियों और बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। 

 रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा की जताई चिंता। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह घटना बड़ी सुरक्षा चिंता का विषय है और इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है  और अपराधियों की पहचान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 02-Oct-2024