Total Visitors
2 0 6 8 4 9गिरिडीह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में सेमेस्टर 2 की परीक्षा परिणाम में सुधार न करने एवं अभाविप के मांगों को पूर्ण ना करने को लेकर आज प्राचार्य गेट पर तालाबंदी किया गया और प्राचार्य गेट के सामने ही सभी छात्र धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभी नाराज़ छात्रों ने ख़ूब नारे-बाज़ी भी की।
इस दौरान कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि अभाविप के द्वारा पूर्व में ही आवेदन दिया जा चुका था उसके बाद आश्वासन देकर 7 दिनों में रिजल्ट सुधार करने की बात कही गई थी आज जब 15 दिन बीत गया और फिर भी रिजल्ट जब सुधार नहीं किया गया तो छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य गेट में तालाबंदी किया गया मैं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करता हूं की छात्राओं को बरगलाने बंद कर युवाओं को भविष्य को देखते हुए रिजल्ट को जल्द से जल्द सुधार किया जाएI
अन्यथा एबीवीपी इस बार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी मौके पर कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज उपाध्यक्ष नीतेश तिवारी, गुलशन यादव, सुभम कुमार, नीरज सिंह, रितेश सिंह, अंकुश कुमार, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी आदि छात्र व छात्राएं मौजूद थे।
Posted On:- 06-Feb-2024