Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह/डेस्क: सदर प्रखंड के महेशलूण्डी पंचायत अंतर्गत महेशलुंडी-पपरवाटांड मैन-रोड में स्थित अभ्यास इंस्टिट्यूट शिक्षण संस्थान का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया शिवनाथ साव ने किया। मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि पंचायत में शिक्षण संस्थान खुलने से बच्चों की अच्छी शिक्षा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का संस्थान खुलने से गरीब बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मौके पर कोचिंग सेंटर के डिरेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि यहाँ विद्यार्थीयो के लिए एक सर्वोत्तम प्लेटफार्म तैयार किया गया है।ऐसे विद्यार्थी जो CBSE और ICSE पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम स्कूल से जुड़े है।ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए विशेष क्लास का भी आयोजन हमारे इंस्टीट्यूट में समय समय पर किया जायेगा।
जिसमें कक्षा वर्ग 3 से 10वीं तक के सभी विषयों की पढ़ाई होगी, कहा कि हमारे नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण और रचनात्मकशिक्षा प्राप्त करने के लिए अभ्यास इंस्टीट्यूट से एक बार अवश्य जुड़ें।मौक़े पे सुमित साव,अनिल साव,सुधीर रजक,दीपक ठाकुर,मनोज दास, बलराम मंडल आदि उपस्थित थे।
Posted On:- 14-Jun-2024