Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह/डेस्क: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह की और से इंटरमीडिएट विज्ञान के छात्र छात्राओं परीक्षा परिणाम संबंधित गिरिडीह उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी को जैक अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला संयोजक विजय ओझा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के प्रति कार्य करते आ रही है विद्यार्थियो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी संख्या में छात्र छात्राओं को समान अंक देकर फेल कर दिया गया है, जिससे छात्र छात्रा काफी चिंतित एवं मानसिक रूप से परेशान है।
नगर मंत्री बबलू यादव ने परीक्षा परिणाम पर पुनर्विचार कर रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की ,ताकि कोई भी छात्र मानसिक तनाव में आकर कोई गलत कदम न उठाए उज्जवल तिवारी ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम की त्रुटियों को सुधार किया जाए।अन्यथा अभाविप आंदोलन करने की बाध्य होगी। मौके पर उज्जवल तिवारी , जनजातिय सह परमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, नगर सह मंत्री नितेश तिवारी, प्रकाश कुमार, विक्रम कुमार,अंजली कुमारी,सूरज कुमार, आशीष कुमार, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, निशांत कुमार, सनी, बाल्मिकी, सिमरन कुमारी, नाजिया परवीन, सूरज कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।
Posted On:- 05-May-2024