Total Visitors

2 2 5 5 6 9

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

झारखंड में 10वीं कक्षा की दो परीक्षा हुई रद्द, लीक हुई थी पेपर।

झारखंड: दसवीं कक्षा की परीक्षा अभी चल ही रही है और इसी बीच प्रश्न पत्र लिक होने का मामला सामने आ रहा है जिसकी एक झलक बनियाडीह कोलियरी हाई स्कूल में भी देखने को मिला एक और कई विद्यार्थी इससे खुश हैं तो दूसरी और कई विद्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है जिन विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर पहले ही मिल चुके हैं वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन वहीं मेहनत कर रहे विद्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी तब लटक गई जब उन्हें पता चला कि गुरुवार को हो रहे दसवीं कक्षा के विज्ञान और हिंदी का पेपर लीक हो चुका है और सारे प्रश्न पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल चल रहे हैं । हालांकि वायरल चल रहे प्रश्न परीक्षा में आए प्रश्न से सीरियल बाय नहीं मिल रहे हैं लेकिन सारे प्रश्न वही के वही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस पूरे मामले में एक बड़े गिरोह का हाथ है जो झारखंड के भविष्य को खराब करने में लगा है।शिक्षा विभाग के कोई भी पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है इसकी पुष्टि।


इधर शिक्षा विभाग के कोई भी पदाधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है सभी पदाधिकारी का कहना है कि यह जांच का विषय है सारे क्वेश्चन पेपर कड़ी सुरक्षा से वीडियोग्राफी के निगरानी में  खोले जा रहे हैं वायरल हुए पेपर हमारे क्वेश्चन से सीरियल बाई नहीं मिल रहे हैं इसलिए जब तक जांच नहीं होता इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।

इधर विद्यार्थियों के परिजनों से बात करने पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब जब बच्चों के परीक्षा में ही सेन्धमारी  शुरू हो गई है तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि झारखंड में किसी भी प्रकार की परीक्षा का सुरक्षा मानक पूरी तरह से चरमरा चुकी है। कहा की यह बच्चों के भविष्य का पहला पड़ाव होता है जिसे बच्चे बहुत ही मेहनत और ईमानदारी के साथ पार करतें हैं यदि बच्चों का मनोबल यहीं टूट गया तो वह भविष्य में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

इधर जानकारी के अनुसार  प्रश्न पत्र लिक मामला सामने आने के बाद जे एस सी द्वारा दसवीं की अभी तक की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 20-Feb-2025