Total Visitors

2 1 3 3 4 2

Breaking News

Updated News
क्रिकेट: गिरिडीह के तीन क्रिकेटर मलेशिया में टूनामेंट खेलने जा रहे है, इसकी जानकारी पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने दी। गिरिडीह: दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मुखिया शिवनाथ ने दिया भाईचारे का संदेश। छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, सुकमा में चल रही मुठभेड़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी में गिरिडीह ने साहिबगंज को 6 विकेट से हरा कर नॉकआउट में प्रवेश किया। गिरिडिह: भाजपा की अहम बैठक अध्यक्ष व सदस्य का किया गया चयन। गिरिडिह: माँ मथुरासिनी पूजनमहोत्सव माहुरी वैश्य मंडल महेशलुंडी, के द्वारा धूम धाम से मनाई गई। हिंदू-मुस्लिम दोनों ने माले नेता राजेश सिन्हा के आवास और शास्त्री नगर पार्क में मनाया होली। खेल: गिरिडीह को फाइनल में हरा कर देवघर बना मधुपुर टी ट्वेंटी चैलेंजर्स कप का चैंपियन। गिरिडीह तैलिक साहू समाज एवं गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन। सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है होली: शिवनाथ गिरिडीह 11 ने चैलेंजर्स टी ट्वेंटी में कोलकाता टेलीकॉम को रोमांचक मुकाबले में हरा कर फाइनल में जगह बनाई। गिरिडिह: महिला के फांसी के फंदे से झूल कर जान देने का मामला आया सामने जांच में जुटी पुलिस।

झारखंड प्रतिभा खोज के तहत श्री श्री साई पब्लिक स्कूल की एक बच्ची का चयन प्रखंड सेकंड टोपर पर

डॉ मनोज मोदी ब्यूरो चीफ (बोकारो) : झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृति प्रतियोगिता में चास प्रखंड के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी, नियर गायघाट चास में स्थित श्री श्री साई पब्लिक स्कूल की एक बच्ची ने प्रतिभा के प्रथम चरण में अपनी अपार सफलता अर्जित कियी और पुरे चास प्रखंड के सेकंड टोपर में कुल 682 बच्चों में  अपना स्थान 86  परसेंट अंकों के साथ सुनिश्चित कर पुरे स्कूल और अपने परिवार का नाम रौशन किया। चयनित प्रतिभागी का नाम प्रीति कुमारी है।  अन्य प्रतिभागियों में अमित कुमार, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिया कुमारी, अनीता कुमारी रही। चयनित विद्यार्थियों को झारखंड सरकार  के सौजन्य से ‌‌ स्वीकृति प्राप्त संस्थान N S W A, इंडिया के तहत बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल तथा सहभागिता प्रमाणपत्र से नवाजा गया। स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिन्हा, प्राचार्य मनु सिन्हा, शिक्षक  रवि कुमार, रविंद्र कुमार, रोहित कुमार, शिक्षिका के  एक पूजाराज, रीना कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आरती देवी उपस्थित रहीं। । परियोजना प्रभारी तथा कार्यकर्म कोऑर्डिनेटर मनोज मोदी जी ने बच्चे को तथा उनके समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।  

Posted On:- 26-Feb-2025