Total Visitors

2 2 5 5 6 9

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

झारखंड प्रतिभा खोज के तहत मिथिला मेमोरियल पब्लिक विद्यालय में हुनरमंद बच्चों की प्रतिभागिता

डॉ मनोज मोदी ब्यूरो चीफ (बोकारो) : झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृति प्रतियोगिता में मिथिला मेमोरियल जूनियर स्कूल , जो  बेदानी, पिंड्राजोरा , चास प्रखंड के अंतर्गत  बोकारो  जिले में स्थित है। विद्यालय के पाँच विद्यार्थी राजीव  मांझी , हेमंत गोराई , किरण कुमारी की प्रतिभागिता रही। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्कूल के निदेशक श्री रमेश चंद्र मांझी , प्रधानाचार्य श्री भवानी बाउरी , सहयोगी शिक्षक श्री राहुल घटवार , शिक्षिका सुश्री रिंकू कुमारी की उपस्थिति रही। निदेशक , प्रधानाचार्य , शिक्षकों , अभिभावकों ने बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए उत्प्रेरणा दिई। परियोजना प्रभारी तथा कार्यकर्म कोऑर्डिनेटर मनोज मोदी जी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं बस जरुरत है सही मुकाम और गाइडेंस की जो अभिभावक लगातार प्रयत्नशील हैं।

Posted On:- 26-Feb-2025