Total Visitors
2 1 3 3 5 1गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के द्वारा मंगलवार को पपरवाटांड़-महेशलुंडी रोड स्थित मुखिया कार्यालय के समक्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत व आसपास गांव के बड़े-बुजुर्ग, महिला-पुरुष, युवा समेत हर वर्ग के लोग शामिल हुए। समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने मुखिया शिवनाथ साव व आपस में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है। इस दिन लोग पुराने गिले-शिकवे भूलाकर एक- दूसरे को गले लगाते है। होली के दिन जाति, धर्म, वर्ग, अमीरी, गरीबी जैसी दीवारें टूट जाती है और हर कोई समान रुप से इस त्योहार का आनंद लेते है। होली मिलन में शामिल लोगों ने लजीज व्यजंनों का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने होली गीतों पर लोगों को खूब झूमाया। दोपहर में शुरु हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
मौके पर राम लखन पांडेय, बासदेव दास, सुरेश प्रसाद मंडल, रमेश कंधवे, राहुल कुमार, जगदीश दास, फिरोज अंसारी, मिनहाज अंसारी, पिंटू साव, अनिल ठाकुर, कुणाल कुमार साहू, भोला प्रसाद ठाकुर, राजेश यादव, राजेंद्र हजाम समेत सैकड़ों लोग थे।
Posted On:- 13-Mar-2025