Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडिह: बदडीहा जला पूर्ति योजना बंद होने से लगभग 10000 की आबादी प्रभावित पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लोग।

गिरिडिह: सदर प्रखंड अंतर्गत बदडीहा जला पूर्ति योजना बंद हो चुकी है और जिसके कारण क्षेत्र के लगभग 10000 आबादी वर्तमान में प्रभावित है। जिसकी सूचना जला पूर्ति विभाग प्रमंडल 2 को आज बदडीहा जला पूर्ति योजना के अध्यक्ष शिवनाथ साव ने लिखित आवेदन कर  किया जिसकी एक प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व एक प्रतिलिपि झारखंड राज्य सरकार स्वच्छता विभाग को भेजा है और व्याप्त समस्याओं से रूबरू करवाने का प्रयास किया है। आवेदन कर बताया कि बदडीहा जलापूर्ति योजना का का शुभारम भी 2015 ईस्वी में हुआ था और जिसका 10 वर्ष पूर्ण होने को है समय अवधि अधिक होने के कारण प्लांट के अधिकांश मशीन व कल पुर्जे पुराने व खराब हो चुके हैं जो चलने की स्थिति में नहीं है साथ ही जलकर राशि ठीक से  वसूली नहीं होने के कारण प्लांट में काम कर रहे कर्मचारीयों का मानदेय देने में कमेटी असमर्थ है जिसके कारण वर्तमान प्लांट को बंद करना पड़ा। अध्यक्ष शिवनाथ साव ने बताया की

महेशलून्दी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव। 

इस संबंध में कई दफा विभाग को शिकायत की गई है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा  कोई पहल नहीं किया गया है कहा कि महेशलुण्डी पंचायत के अलावा करहरबारी, बरहमोरिया, अकदोनी के कई ग्रामीण इलाके शामिल है।महेशलुण्डी पंचायत की आधी आबादी पानी के लिए दौड़ रहे हैं इधर-उधर जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत महेशलुण्डी पंचायत में चार जलमिनर दिए गए थे जो शुरू होने से पहले ही शोभा के वस्तु बन गए और लोग बस उसे देखकर ही अपनी प्यास बुझा रहें हैं । जिसकी शिकायत भी लोगों द्वारा विभाग को कई बार की गई लेकिन उस पर भी अभी तक कोई पहल नहीं हुई है जिसका भुक्तभोगी आज महेशलुण्डी पंचायत की जनता है जो पानी के लिए इधर-उधर दौड़ रही हैं । लोगों ने कहा की समस्या अभी इतनी भयावा है तो गर्मी में क्या होगी। जला पूर्ति योजना के बंद होने के कारण कहीं-कहीं तो ग्रामीण इलाके के लोग नदी के पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं कहना है कि वह पूरी तरह  जला पूर्ति के सप्लाई पानी पर ही निर्भर थे जब बंद हो चुकी है।पूर्व की कमेटी के द्वारा लोगों के जलकर राशि का किया गया है दुरुपयोग नहीं हुआ है अभी तक आय वय  का हिसाब। अध्यक्ष शिवनाथ साव का कहना है कि बदडीहा जला पूर्ति योजना के चालू होने के उपरांत पहले कमेटी का गठन हुआ था जिसका आए वय अभी तक वर्तमान कमेटी को नहीं दिया गया है और ना ही जला पूर्ति के बैंक खाते में कोई रकम शेष है इस संबंध में कई दफा विभाग को आवेदन किया गया लेकिन विभाग भी मौन धारण किए हुए हैं जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पूर्व के समिति की और से लोगों के पैसों का दुरुपयोग किया गया है और यह भी बड़ी कारण है की आज बदडीहा जलापूर्ति योजना बंद है।

रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 25-Feb-2025