Total Visitors
2 2 0 8 6 9गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत में एल.जी. अचीवर चैरिटी टीम की ओर से रविवार को 100 गरीब असाहयों के बीच अनाज सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री किट में चावल, दाल, तेल,आंटा,प्याज, आलु इत्यादि सामग्री शामिल थे । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के उप मुखिया रमेश कंधवे, वार्ड जगदीश दास,समाजसेवी वासुदेव दास, आदि मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि एल जी अचीवर चैरिटी टीम के अतुल कुमार कंधवे, राजनंदिनी की टीम की ओर से यह कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें महेशलुण्डी पंचायत स्थित महुआटांड़ ग्राम के गरीब असाहयों की मदद की गई जो बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन होने से गरीब असाहयों को थोड़ी बहुत मदद मिल जाती है। एवं साथ ही लोगों को यह प्रेरणा मिलती है कि वह अगर गरीब सहयोग की मदद करने में समर्थ है तो उनकी मदद व किसी भी रूप में कर सकते हैं। इस मौके पर ग्रामीण नारायण दास, राजेश कोल राजकुमार रजक, राधे दास, लखन दास आदि मौजूद रहे।
Posted On:- 21-Jul-2025