Total Visitors

2 0 6 8 5 0

Breaking News

Updated News
झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में। झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में । झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप। गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। गिरिडीह: गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य गेट के सामने ABVP द्वारा दूसरे दिन भी धरना दिया गया। गिरिडीह: साहू धर्मशाला में जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की अहम बैठक का आयोजन किया गया। गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। गिरिडीह: पुर्व क्रिकेटर शमीम सरवर उर्फ रूमी को खेल प्रेमियों द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में दिया गया श्रद्धांजलि। गिरिडीह: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत। गिरिडीह: रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

गिरिडीह: ABVP द्वारा गिरिडीह कॉलेज परिसर में तालाबंदी, नामांकन सीटों में कमी के विरोध में प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

गिरिडीह/डेस्क: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 11वीं कला में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1024 सीटों का नामांकन लेने के संबंध अभाविप ने कॉलेज परिसर में ताला बंद किया एवम प्राचार्य को ज्ञापन सोपा। मौके पर अभाविप के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि हमारे बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सीटों को बढ़ाया नहीं जा रहा है जिस कारण आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी किया  महोदय यह महाविद्यालय गिरिडीह जिले का एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां पर पूरे जिले भर से आकर छात्र छात्राएं नामांकन लेते हैं, महोदय आपको ज्ञात होगा साल 2018 से 24 तक 11वीं कला में नामांकन लेने के लिए 1024 सीटों की अनुमति प्राप्त हुई थी। लेकिन इस वर्ष (2024) में सीट घटा कर 384 कर दिया  गया है। 384 सीट फुल हो जाने के कारण बहुत सारे छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया।


अभाविप ने कॉलेज परिसर में तालाबंदी करते हुए।

इससे सारे छात्र-छात्राएं परेशान हैं क्योंकि गिरिडीह जिला में यह एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां इंटर की पढ़ाई हो रही है यहां सह शिक्षा की व्यवस्था है इस वर्ष भी भारी संख्या में छात्र छात्राएं  नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे है। अभाविप के  जिला संयोजक उज्जवल तिवारी जी ने बताया कि तालाबंदी के पूर्व ही प्राचार्य को आवेदन दिया गया ,लेकिन छात्र छात्राओं को सपोर्ट करने के बजाय हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस बुलाकर जेल में भरवाने का धमकी दिया जाता जो की दुर्भाग्यपूर्ण है,

 अभाविप के नितेश तिवारी ने कहा की  विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए हर साल की भांति इस साल भी 1024  सीटों पर नामांकन लिया जाए । अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।मौके पर, संभू कुमार,गुलशन यादव ,शुभम कुमार ,अंजली कुमारी आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 09-Jul-2024