Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडीह: ABVP द्वारा गिरिडीह कॉलेज परिसर में तालाबंदी, नामांकन सीटों में कमी के विरोध में प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

गिरिडीह/डेस्क: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में 11वीं कला में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1024 सीटों का नामांकन लेने के संबंध अभाविप ने कॉलेज परिसर में ताला बंद किया एवम प्राचार्य को ज्ञापन सोपा। मौके पर अभाविप के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि हमारे बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सीटों को बढ़ाया नहीं जा रहा है जिस कारण आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी किया  महोदय यह महाविद्यालय गिरिडीह जिले का एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां पर पूरे जिले भर से आकर छात्र छात्राएं नामांकन लेते हैं, महोदय आपको ज्ञात होगा साल 2018 से 24 तक 11वीं कला में नामांकन लेने के लिए 1024 सीटों की अनुमति प्राप्त हुई थी। लेकिन इस वर्ष (2024) में सीट घटा कर 384 कर दिया  गया है। 384 सीट फुल हो जाने के कारण बहुत सारे छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया।


अभाविप ने कॉलेज परिसर में तालाबंदी करते हुए।

इससे सारे छात्र-छात्राएं परेशान हैं क्योंकि गिरिडीह जिला में यह एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां इंटर की पढ़ाई हो रही है यहां सह शिक्षा की व्यवस्था है इस वर्ष भी भारी संख्या में छात्र छात्राएं  नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे है। अभाविप के  जिला संयोजक उज्जवल तिवारी जी ने बताया कि तालाबंदी के पूर्व ही प्राचार्य को आवेदन दिया गया ,लेकिन छात्र छात्राओं को सपोर्ट करने के बजाय हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस बुलाकर जेल में भरवाने का धमकी दिया जाता जो की दुर्भाग्यपूर्ण है,

 अभाविप के नितेश तिवारी ने कहा की  विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए हर साल की भांति इस साल भी 1024  सीटों पर नामांकन लिया जाए । अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।मौके पर, संभू कुमार,गुलशन यादव ,शुभम कुमार ,अंजली कुमारी आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 09-Jul-2024