Total Visitors
2 0 6 8 2 6गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की एक बैठक साहू धर्मशाला गिरिडीह में हुए बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शिवनाथ साव ने किया मंच संचालन धर्म प्रकाश साहू ने किया दानवीर भामा शाह के चित्र पर पुष्प अर्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष बालगोविंद साव, उमाचरण प्रसाद साहू, उपस्थित थे l
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेलिक समाज के लोगों का राजनीतिक छेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना सभा को संबोधित करते हुए शिवनाथ साव ने कहा कि गिरिडीह जिला में तेली समाज की संख्या बल है उसके अनुसार हमें राजनीति छेत्र में भागीदारी नहीं मिल रही है तेली समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है हमे आगामी विधान सभा चुनाव में आपसी ताल मेल कर विवेक से काम लेना है और जो पार्टी तेली समाज के लोगों को उनके संख्या बल के आधार पर गिरिडीह जिला में अगर अधिकार नहीं मिला तो तेली समाज वैसे राजनीतिक पार्टियों को विधान सभा में सबक सिखाने का काम करेंगी l
विधान सभा चुनाव से पहले गिरिडीह में एक तेली अधिकार रैली करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र से समाज के लोग पहुंचे थे और तेली अधिकार रैली करने पर समर्थन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद कुमार साहू, राजकुमार साहू, मनोज साहू, जयप्रकाश साहू, पवन साव, किशोरी साव, सुनील साव, सुरेश साव, अशोक साहू, छोटू साव, श्याम साहू, रामावतार साव,भुनेश्वर साव, निरंजन साव, अजय रंजन साव, राहुल कुमार, कुणाल साहू, अनूप साव,राहुल साव,सूरज साव व अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted On:- 07-Sep-2024