Total Visitors
2 2 5 5 5 1गिरिडीह: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर CAPF warriors गिरिडीह ग्रुप द्वारा सेवानिवृत व सेवारत जवानों के द्वारा देश के रक्षा के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान शिविर सदर अस्पताल गिरिडीह में आयोजित किया गया, जिसमें संचालन सेवानिवृत जवान प्रयाग मंडल एवं विजय कुमार के द्वारा किया गया, साथ ही जवानों ने बोला कि अगर भविष्य में जवानों द्वारा शिविर लगा कर मानवता की रक्षा के लिए हमेशा सेवानिवृत व सेवारत जवान तैयार रहेंगे। प्रयाग मंडल (EX-BSF), विजय कुमार (CRPF), उमेश कुमार (BSF), नरेश कुमार यादव(BSF), सुनील कुमार वर्मा(BSF), आशीष मोदी(CISF), प्रफुल कुमार(CRPF), सीताराम वर्माITBP), रोहित कुमार वर्मा(ITBP), मनोज सोरेन(SSB),राजकुमार वर्मा(CRPF), उदय कुमार(CRPF),चंद्रदेव वर्मा(ASSOM RIFLE), शशिभूषण वर्मा(BSF) आदि जवान मुख्य रूप से सम्लित होकर शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए।
Posted On:- 05-Oct-2025