Total Visitors
2 2 0 8 6 2गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत में एल जी अचीवर चैरिटी टीम की ओर से रविवार को 150 गरीब असाहयों के बीच अनाज सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री किट में चावल, दाल, तेल, साबुन, कप इत्यादि सामग्री शामिल थे ।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव, उप मुखिया रमेश कंधवे समाजसेवी वासुदेव दास, जगदीश दास आदि मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि एल जी अचीवर चैरिटी टीम के मंजु देवी एवं शालनी कुमारी की टीम की ओर से यह कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें महेशलुण्डी पंचायत के गरीब असाहयों की मदद की गई जो बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन होने से गरीब असाहयों को थोड़ी बहुत मदद मिल जाती है।
Posted On:- 13-Jul-2025