Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडिह: सीसीएल द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन।

गिरिडिह: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र द्वारा एनसीआरपी  फंड के तहत महेशलुंडी डीसी कार्यालय के पास पंचायत भवन में तीसरा निःशुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु गिरिडीह सीसीएल एरिया महाप्रबंधक  गिरीश कुमार राठौर,  शिवनाथ साव मुखिया महेशलुंडी, राजकुमार राज  अध्यक्ष लोजपा, गिरिडीह क्षेत्र के अधिकारीगण एवं सीसीएल अस्पताल की समर्पित चिकित्सा टीम उपस्थित रही। शिविर मे कुल उपचारित मरीजों की संख्या 289 रही।


जहां प्राथमिक चिकित्सा किट 200 वितरण किए गए, इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।


जिसमें विशेष रूप से चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में डॉ. ए.के. अंसारी फिजीशियन, डॉ. जसीम अख्तर फिजीशियन, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. के. नीलोत्पल कुमार डेंटल सर्जन, डॉ. राकेश रंजन बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ. पी.के. साहू ,डॉ. योगेश कुमार कुल सात डाक्टरों की टीम ने शिविर में अपना योगदान दिया और मरीजों का इलाज किया, सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के प्रबंधन एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण किया गया जिसकी सराहना स्थानीय लोगों द्वारा खुब की गई।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 26-Feb-2025