Total Visitors
2 2 5 5 5 1गिरिडीह: गिरिडीह को सुधारने के लिए लाल झंडा ही आखिरी ऑप्शन है बाकी कोई भी सरकार हो 2000 से आप झारखंड को देख रहे है कितना विकास हुआ और कितना लुट हुआ।
बिजली विभाग ने संसाधन की कमी है,पूरे जिले में एक जगह पुराना ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग होता है जबकि सभी विधानसभा में एक एक होना चाहिए,सभी विधानसभा में सैकड़ों की संख्या में नए ट्रांसफार्मर की जरूरत है,तार झूला हुआ है,विभाग को संसाधन नहीं है,नए वेकेंसी की जरूरत है,साथ ही साथ सरकारी विभाग वाला नंबर अफसर और कर्मी को उठाने की भी जरूरत है 50% अफसर और कर्मी फोन उठाना जरूरी नहीं समझते है,सरकार किसी का भी रहे बिजली विभाग,पेयजल विभाग,को बहुत ध्यान देने की जरूर है,बिजली मीटर रीडिंग वाले रेगुलर नहीं आते है,उनको समय पर पैसा नहीं दिया जाता है,चार पांच महीने के बाद मिलता उसने भी भारी कटौती किया जाता है,सिस्टम में बहुत दोष है,सरकार संसाधन दे,वेकेंसी निकाले और अफसर फोन उठाए जनता को सेवा दें बात व्यवहार बेहतर करें भाकपा माले मांग करता है।दूसरा नगरनिगम में सफाई कर्मी में भारी कमी है,पहले जब नगरपालिका था तो लगभग पांच सौ सफाई कर्मी थे,जिसने लगभग 80 महिला कर्मी थी, परमानेंट 200 कर्मी थे अब आठ कर्मी भी परमानेंट नहीं है,36 वार्ड में दो दो कर्मी कहा से कर पाएंगे सफाई,सफाई कर्मी पर बहुत दबाव रहता है, अफसर को संसाधन की कमी है यदि है तो 50% अफसर इसपर ध्यान नहीं देते है,सरकारी कार्यों में व्यस्थ रहते है वही सफाई कर्मी को समय पर मानदेय नहीं मिलता है,सफाई कर्मी पर एक तरह से आर्थिक अत्याचार होता है,सभी सफाई कर्मी को परमानेंट करने की जरूरत है। पेयजल कर्मी को मानदेह समय पर नहीं दिया जाता है,फिल्टर पानी नहीं मिल पाता है,सुबह शाम नल में पानी देने की बात है पर एक समय भी मुश्किल से नहीं मिल पाता है।
सिन्हा ने कहा कि मत्स्य विभाग,कृषि विभाग,कल्याण विभाग,ब्लॉक,जिला परिषद सभी जगह जनता का कार्य कम होता है वेंडर को कैसे खुश रखा जाय और वेंडर कैसे सेटिंग वाले को खुश रखे इसपर ही परेशान रहते है कर्मी और अफसर,ऐसे दर्जनों विभाग है जहां सिर्फ डेटा पर कार्य होता है,सभी को चिन्हित करने की जरूरत है।
गिरिडीह उपायुक्त अभी बेहतर तरीके से सभी विभाग के कार्यों को संज्ञान में ले रहे है,लेकिन संसाधन की कमी और कर्मी की कमी का सॉल्यूशन सरकार करेगी जो 2000 से ही फैल है सरकार को सिर्फ सत्ता का ख्याल रहता है चाहे बीजेपी सरकार रही चाहे झारखंड मूर्ति मोर्चा की या दोनों की सुविधा के नाम पर क्या है आम जनता जानती है,फिर भी वोट जनता उनको ही देती है, जाति पार्टी,धर्म और पैसे की आड़ में ऐसे लोग जीत रहे है जो अपना खजाना भरने में परेशान है इसको रोकने का काम जनता को ही करना होगा,भाकपा माले का साथ खड़े रहे,लाल झंडा ही सुधार ला सकता है।
Posted On:- 05-Oct-2025