Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह के पपरवाटाँड़ स्थित नए समाहरणालय भवन के दोनों मैन गेट पर गिरिडीह उपायुक्त प्रियेश नमन लकड़ा के आदेश पर आज सुबह ताला लगवा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बार-बार कहने के बाद भी कर्मी देर से लगातार कार्यालय आ रहे थे।खबर यह भी है कि लगभग 2 घण्टे तक गेट बंद रखी गई।
बारिश के बीच गेट खुलने का इंतज़ार करतें कर्मी।
जिसके कारण कर्मी अंदर नही जा सके और इसी बीच बे-मौसम बारिश ने भी अपना रंग कर्मियों पर दिखा दिया और बाहर खड़े सभी कर्मियों की बारिश ने भी बरस कर किरकिरी कर दी। इसी बीच सभी कर्मी अंदर जाने के लिए काफ़ी परेशान दिखे और गेट खुलने का इंतज़ार करते रहें।हालांकि 2 धंटे बाद उपायुक्त के द्वारा पुनः आदेश पर गेट को खोल दिया गया। सभी कर्मी फिर अंदर चले गए। यह पूरा मामला कर्मियों का समय पर कार्यालय न पहुँचने पर उपायुक्त महोदय का कर्मियों के प्रति नाराज़गी को दर्शाता है।
Posted On:- 13-Feb-2024