Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ में अचानक लगी भीषण आग,आस-पास के इलाके में मची अफरा-तफ़री।

गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र अवस्थित डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग के ठीक किनारे भदुआ पहाड़ी में अचानक मंगलवार की शाम भीषण आगलगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटे व धुंआ देख आस पास के ग्रामीण भी घबरा गए। बात दे कि भदुआ पहाड़ पर ही गिरिडीह सीसीएल का मैगज़ीन हाउस भी स्थित है।


पहाड़ के चारों तरफ आग धधकता देख जानकारी मिलते ही सीसीएल प्रबंधन,अग्निशमन विभाग एवं जिला प्रशासन भी तुरंत अलर्ट हो गई और बिना देर किए जिला प्रशासन दमकल टीम के साथ भदुआ पहाड़ी पहुंच गई।जहां सीसीएल प्रबंधन की टीम प्रशासन एवं दमकल के टीम के संयुक्त प्रयास के बाद व घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिसमें लगभग तीन घंटे का वक्त लग गया।इधर सीसीएल प्रबंधन के जीएम बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एस०के सिंह को जैसे ही आग लगने की खबर की सूचना मिली प्रबंधन ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पानी टैंकरों को मैगज़ीन  

हाउस के आस-पास तैनात कर दिए। ताकि समय रहते आगलगी पर काबू पाया जा सके। वहीं सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा यह कार्य किया गया है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं कहा की सीसीएल एक और पर्यावरण को बचाने के लिए लाखों पेड़ लगा रही है वहीं दूसरी और हमारे ही आस पास के कुछ लोगों द्वारा उसे उजाड़ने का भरपूर प्रयास किया जा रहा जो सरासर गलत है। कहा कि आज के दौर में यदि पेड़ पौधे हैं तो ही जीवन है और हम पेड़ पौधे को नष्ट करके अपने भविष्य को समाप्त कर रहे हैं, जिसे लोगों को समझना बहुत ही आवश्यक है। आग बुझाने के दौरान, एसडीएम, नगर उपआयुक्त विशालदीप खलखो, परियोजना पदाधिकारी,अंचलाधिकारी मो. असलम ,सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल के अलावा चंद्रशेखर साहू, बलराम यादव, सुरक्षा विभाग के नकुल नायक सहित स्थानीय आस पास के लोग भी मौजूद रहे।


बता दे कि कुछ दिन पूर्व ऐसा ही मामला पारसनाथ पहाड़ पर भी देखनो को मिला था।पहाड़ो-जंगलों में आगलगी से जहाँ पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता ही है साथ ही जीव-जंतु व जानवरों के अस्तित्व पर भी ख़तरा होता हैं। जिला प्रशासन, वन विभाग व गिरिडीह सीसीएल को इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए समय समय पर अभियान चलाया जाना चाहिए।जिससे हमारे जल-जगंल जमीन का संरक्षण हो सकें।

रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत TV 
गिरिडीह/झारखंड...✍️


Posted On:- 02-May-2024