Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह: शुक्रवार को राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री लखन लाल मोदी जी के बक्सीडीह रोड स्थित गिरिडीह आवास पर कोडरमा लोकसभा के सांसद सह शिक्षा राज्यमंत्री, माननीय अन्नपूर्णा देवी जी का आगमन हुआ।इस दौरान संध के सभी सदस्यों ने उनका बुके दे कर स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के प्रांतीय सचिव कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार और जिला सचिव अनिल कुमार ने अपने समाज के प्रमुख पहलुओं एवं समस्याओं से माननीय सांसद को अवगत कराया। जिस पर सांसद महोदया ने भरोसा दिलाते हुए विचार- विमर्श कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Posted On:- 22-Mar-2024