Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह/डेस्क: आज कोलियरी उच्च विद्यालय बनियाडीह में मेधा सम्मान समारोह का अयोजन किया गया।जिसमें वर्ग दशम एवम वर्ग बारह की वार्षिक परीक्षा 2024 में टॉप पांचवें स्थान तक आने वाले विद्यार्थियो को एवम उनके अभिभावकों को प्रधानाध्यापक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक ने अपने संच्छिप भाषण में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियो एवम उनके अभिभावकों को विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। श्रीमती रेणु कुमारी ने मंच का संचालन किया। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और अधिक मिहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वर्ग दशम में टॉप पांचवें स्थान तक आने वाले विद्यार्थियो का नाम 1) विशेष कुमार 2) आरती कुमारी 3) नंदनी कुमारी 4) राहुल कुमार मंडल 5) नोमिका कुमारी। वर्ग बारह में टॉप पांचवें स्थान तक आने वाले विद्यार्थियो का नाम: 1) ममता कुमारी 2) आरती कुमारी 3) राहुल कुमार मंडल 4) स्नेहा भारती 5) सुमन कुमार मंडल 5) विशाल कुमार राणा।
Posted On:- 11-May-2024