Total Visitors

2 2 5 5 6 7

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडीह: देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर व महिला सशक्तिकरण ही हमारा लक्ष्य है: डॉ. बी०हेम्ब्रम

गिरिडीह/डेस्क: शहरी क्षेत्र स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में शुक्रवार को मिशन जन कल्याण  के द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित। इस कार्यक्रम महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकार पासवान एवं संचालन हरिश्चंद्र भारती ने किया । मुख्य अतिथि बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बरनवास हेम्ब्रोम एवं विशिष्ट अतिथि अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय संचालन समिति अध्यक्ष जनार्दन पासवान उपस्थित थे।


मिशन जन कल्याण के द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर बरनाबास हेंब्रम ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है । महिलाएं अपनी परिश्रम के द्वारा लोहा मनवा सकती है । विकास के लिए एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए महिलाओं की भागीदारी यह हम होती है । महिलाएं घर बैठे चूड़ी एवं बाला बनाकर जीवनको उपार्जन करने में बहुत ही सुनहरा अवसर है । इस अवसर को सभी महिलाओं को अपना ना चाहिए । इनके द्वारा निर्मित चूड़ी एवं बाल बहुत ही सुंदर है । जनार्दन पासवान ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जितनी भी हमें सहयोग की जरूरत पड़े मैं हर समय सहयोग के लिए तैयार हूं । जब महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तभी हम पुरुषों को भी मजबूत होने में सहयोग करेगी । जिस चूड़ी एवं बाला को हम ऊंचे कीमतों पर बाजारों में खरीदते हैं आज वह स्वयं महिलाएं बना करके कम दामों में लोगों को देने का कार्य कर रही है यह मिशन जन कल्याण के द्वारा किए गए बहुत ही सराहनीय कदम है । इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार महाली के हाथों रूबी देवी सरिया ,नीलम देवी जमुआ, ममता देवी डाडी़डीह, रीता देवी सरिया नेहा देवी बडडीहा को बेहतर कार्य करने को लेकर समान पत्र देकर एवं महिला ट्रेनर रीना राय एवं मनीषा कुमारी ने माला पहनकर सभी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में शांति देवी पूनम देवी नीलम देवी ज्योति कुमारी अर्चना देवी कौशल्या देवी कांति देवी दुलारी देवी अंजली देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थी । वही इस कार्यक्रम को सफल एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजक ओमकार पासवान को सबों ने सराहनिय कार्य करने का श्रेय दिया।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान Bharat TV
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 10-May-2024