Total Visitors

2 0 6 8 5 0

Breaking News

Updated News
झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में। झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में । झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप। गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। गिरिडीह: गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य गेट के सामने ABVP द्वारा दूसरे दिन भी धरना दिया गया। गिरिडीह: साहू धर्मशाला में जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की अहम बैठक का आयोजन किया गया। गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। गिरिडीह: पुर्व क्रिकेटर शमीम सरवर उर्फ रूमी को खेल प्रेमियों द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में दिया गया श्रद्धांजलि। गिरिडीह: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत। गिरिडीह: रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

गिरिडीह: देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर व महिला सशक्तिकरण ही हमारा लक्ष्य है: डॉ. बी०हेम्ब्रम

गिरिडीह/डेस्क: शहरी क्षेत्र स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में शुक्रवार को मिशन जन कल्याण  के द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित। इस कार्यक्रम महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकार पासवान एवं संचालन हरिश्चंद्र भारती ने किया । मुख्य अतिथि बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बरनवास हेम्ब्रोम एवं विशिष्ट अतिथि अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय संचालन समिति अध्यक्ष जनार्दन पासवान उपस्थित थे।


मिशन जन कल्याण के द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर बरनाबास हेंब्रम ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है । महिलाएं अपनी परिश्रम के द्वारा लोहा मनवा सकती है । विकास के लिए एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए महिलाओं की भागीदारी यह हम होती है । महिलाएं घर बैठे चूड़ी एवं बाला बनाकर जीवनको उपार्जन करने में बहुत ही सुनहरा अवसर है । इस अवसर को सभी महिलाओं को अपना ना चाहिए । इनके द्वारा निर्मित चूड़ी एवं बाल बहुत ही सुंदर है । जनार्दन पासवान ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जितनी भी हमें सहयोग की जरूरत पड़े मैं हर समय सहयोग के लिए तैयार हूं । जब महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तभी हम पुरुषों को भी मजबूत होने में सहयोग करेगी । जिस चूड़ी एवं बाला को हम ऊंचे कीमतों पर बाजारों में खरीदते हैं आज वह स्वयं महिलाएं बना करके कम दामों में लोगों को देने का कार्य कर रही है यह मिशन जन कल्याण के द्वारा किए गए बहुत ही सराहनीय कदम है । इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार महाली के हाथों रूबी देवी सरिया ,नीलम देवी जमुआ, ममता देवी डाडी़डीह, रीता देवी सरिया नेहा देवी बडडीहा को बेहतर कार्य करने को लेकर समान पत्र देकर एवं महिला ट्रेनर रीना राय एवं मनीषा कुमारी ने माला पहनकर सभी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में शांति देवी पूनम देवी नीलम देवी ज्योति कुमारी अर्चना देवी कौशल्या देवी कांति देवी दुलारी देवी अंजली देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थी । वही इस कार्यक्रम को सफल एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजक ओमकार पासवान को सबों ने सराहनिय कार्य करने का श्रेय दिया।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान Bharat TV
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 10-May-2024