Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह के डुमरी के अलग-अलग नदी घाटो से एसडीएम परवेज आलम ने छापेमारी कर आधा दर्जन बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया। कार्रवाई मंगलवार सुबह की है।कार्रवाई में एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी थाना प्रभारी मौजूद थे। अहले सुबह डुमरी एसडीएम के नेत्तृव में कई नदी घाटों में छापेमारी किया गया. और इन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. हालांकि जब्त ट्रैक्टरों के चालक फरार होने में सफल रहे। लेकिन सारे ट्रैक्टरों में बालू लोड हो चुका था। इसी दौरान कार्रवाई किया गया। जब्त ट्रैक्टरों को डुमरी अनुमंडल कार्यालय में रखा गया।
Posted On:- 30-Jul-2024