Total Visitors

2 0 6 8 5 0

Breaking News

Updated News
झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में। झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में । झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप। गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। गिरिडीह: गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य गेट के सामने ABVP द्वारा दूसरे दिन भी धरना दिया गया। गिरिडीह: साहू धर्मशाला में जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की अहम बैठक का आयोजन किया गया। गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। गिरिडीह: पुर्व क्रिकेटर शमीम सरवर उर्फ रूमी को खेल प्रेमियों द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में दिया गया श्रद्धांजलि। गिरिडीह: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत। गिरिडीह: रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

गिरिडीह: रिकॉर्ड तोड़ भयंकर गर्मी के बीच पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध; संवेदक को बनाया बंधक।

गिरीडीह/डेस्क: ग्रामीण अंचलो में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा हैं। इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं।गिरिडीह में आज प्रचंड गर्मी का पारा 44℃ पार करते ही सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत चूंजका में पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का सब्र का बांध आखिरकार टूट गया।


 ग्रामीणों द्वारा संवेदक को बंधक बनाया गया। 

भीषण गर्मी में पेयजल की संकट झेल रहे ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पे था। चूज़का के ग्रामीणों ने आज  जल जीवन मिशन का कार्य कराने वाले संवेदक को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया।ग्रामीणों ने कहा कि सदर प्रखंड के चुंजका में लगभग आधा दर्जन जल मीनार है मगर किसी से भी पानी नही मिलता है।


जब तक विभाग के अधिकारी नही आते तब तक कोई वार्ता नही होगी जानकारी पर  पीएचडी दो  के कार्यपालक अभियंता मुकेश कु मंडल पहुचे और  आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और बंधक बने संवेदक को मुक्त कराया। वही ग्रामीणों को भरोशा दिलाया कि जल्द समाधान होगा। वही सुरेंदर दास ने बताया कि चूंजका में पानी की घोर समस्या है। इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है।


ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार महीने जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कर संवेदक द्वारा स्ट्रक्चर खड़ा कर टंकी बैठा दिया गया और पाइप भी बिछा दिया गया लेकिन आज तक उसमें एक बूंद पानी नहीं आया है बताया गया कि  इसकी  जानकारी कई बार संवेदक दिलीप दुबे को दी गई।


 बूँद-बूँद पानी को तरसे चूज़का के ग्रामीण .

लेकिन ग्रामीणों की बात को संवेदक द्वारा नहीं सुना गया जिससे ग्रामीण उग्र थे आज संवेदक दिलीप दुबे को गांव बुलाकर ग्रामीणों ने पहले इस भीषण गर्मी में पानी सप्लाई शुरू कराने की बात कही सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और रस्सी से संवेदक का हाथ बांध दिया बहरहाल ज़रूरत है योजना में सुधार की ताकि लोगो को इस योजना का लाभ मिले और हलक सुखाने वाली गर्मी से ग्रामीण को गला तर करने भर पानी मिल सके।बात दे कि गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल एक समस्या का रूप धारण कर लेता है।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 15-Jun-2024