Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडीह: रिकॉर्ड तोड़ भयंकर गर्मी के बीच पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध; संवेदक को बनाया बंधक।

गिरीडीह/डेस्क: ग्रामीण अंचलो में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा हैं। इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं।गिरिडीह में आज प्रचंड गर्मी का पारा 44℃ पार करते ही सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत चूंजका में पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का सब्र का बांध आखिरकार टूट गया।


 ग्रामीणों द्वारा संवेदक को बंधक बनाया गया। 

भीषण गर्मी में पेयजल की संकट झेल रहे ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पे था। चूज़का के ग्रामीणों ने आज  जल जीवन मिशन का कार्य कराने वाले संवेदक को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया।ग्रामीणों ने कहा कि सदर प्रखंड के चुंजका में लगभग आधा दर्जन जल मीनार है मगर किसी से भी पानी नही मिलता है।


जब तक विभाग के अधिकारी नही आते तब तक कोई वार्ता नही होगी जानकारी पर  पीएचडी दो  के कार्यपालक अभियंता मुकेश कु मंडल पहुचे और  आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और बंधक बने संवेदक को मुक्त कराया। वही ग्रामीणों को भरोशा दिलाया कि जल्द समाधान होगा। वही सुरेंदर दास ने बताया कि चूंजका में पानी की घोर समस्या है। इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है।


ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार महीने जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कर संवेदक द्वारा स्ट्रक्चर खड़ा कर टंकी बैठा दिया गया और पाइप भी बिछा दिया गया लेकिन आज तक उसमें एक बूंद पानी नहीं आया है बताया गया कि  इसकी  जानकारी कई बार संवेदक दिलीप दुबे को दी गई।


 बूँद-बूँद पानी को तरसे चूज़का के ग्रामीण .

लेकिन ग्रामीणों की बात को संवेदक द्वारा नहीं सुना गया जिससे ग्रामीण उग्र थे आज संवेदक दिलीप दुबे को गांव बुलाकर ग्रामीणों ने पहले इस भीषण गर्मी में पानी सप्लाई शुरू कराने की बात कही सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और रस्सी से संवेदक का हाथ बांध दिया बहरहाल ज़रूरत है योजना में सुधार की ताकि लोगो को इस योजना का लाभ मिले और हलक सुखाने वाली गर्मी से ग्रामीण को गला तर करने भर पानी मिल सके।बात दे कि गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल एक समस्या का रूप धारण कर लेता है।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 15-Jun-2024