Total Visitors

2 2 5 5 6 4

Breaking News

Updated News
गिरिडीह: गिरिडिह के शहरी क्षेत्र बरवाडीह में हाइजिया वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह सरकारी विभाग में संसाधन के साथ है कर्मी की कमी - राजेश सिन्हा गिरिडीह: CAPF जवानों द्वारा देश की रक्षा के दायित्व को निभाने के साथ साथ मानवता की रक्षा के लिए रक्त दान किया गया। गिरिडीह: देहावसान पर बेटी ने अपनी माँ को ना सिर्फ कंधा दिया, बल्कि माँ को मुखाग्नि दी। गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र के महुआटंड़ में 100 गरीब-असहायों के बीच अनाज सामग्री का हुआ वितरण। गिरिडीह: माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ। गिरिडीह: ग़रीबों-असहायों के बीच एल.जी अचीवर चैरिटी टीम की और से खाद्य सामग्री किट का किया गया वितरण। गिरिडीह: पपरवाटांड़ खेल मैदान में 6 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर ; थाना प्रभारी एस०के० महतो ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। गिरिडीह: महेशलूण्डी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का पहला दसवीं कक्षा बैच 91% अंक हासिल किए। गिरिडीह एनजीओ एसोसिएशन के गठन को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न। झारखंड प्रतिभा खोज के तहत खेल प्रतिस्पर्धा का अंतर विद्यालय ट्रायल बोकारो के चास प्रखंड में। झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिन्हा ने गिरिडीह क्षेत्र के डॉ कुणाल कुमार साहू को किया सम्मानित।

गिरिडिह: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरिडिह द्वारा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

गिरिडीह: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 35वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरीडीह द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत दिनांक 17.02.2025 दिन सोमवार से शुभारंभ किया गया। इस 20 दिवसीय प्रशिक्षण में 25 युवतीयों/महिलाओ को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन श्री संजीव कुमार, कमांडेंट, 35वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरीडीह के द्वारा किया गया ।


मौके पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट, 35वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में विस्तारपुर्वक बताया कि प्रशिक्षण देने का हमारा उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षु खुद के हुनर को तराश कर स्वाबलंबी बने, खुद का व्यवसाय या कोर्स से संबंधित नौकरी हासिल करे तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना खुद का व्यवसाय, दुकान की शुरुवात कर सके, प्रशिक्षुओं से अपने गांव अपने समाज में अभिभावकों, बच्चों  को शिक्षा के प्रति जागरुक करने व इसका महत्व बताने की भी अपील की गई ।


ग्राम पंचायत महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये जा रहे ब्यूटिशियन प्रशिक्षण से महिलाओ को आर्थिक मदद मिलेगी, सभी अपना व्यवसाय शुरू करके अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती है I 


  मौके पर ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की प्रशिक्षका श्रीमती रोशनी कुमारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण की प्रारंभिक जानकारियां दी गई । इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व जवान मौजूद रहे ।

रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडिह/झारखंड

Posted On:- 17-Feb-2025