Total Visitors

2 0 6 8 4 3

Breaking News

Updated News
झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में। झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में । झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में झारखंड: साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को उड़ाया, एनटीपीसी को कोयला सप्लाई ठप। गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। गिरिडीह: गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य गेट के सामने ABVP द्वारा दूसरे दिन भी धरना दिया गया। गिरिडीह: साहू धर्मशाला में जिला तेलिक साहू सभा राजनीतिक चेतना मंच की अहम बैठक का आयोजन किया गया। गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। गिरिडीह: पुर्व क्रिकेटर शमीम सरवर उर्फ रूमी को खेल प्रेमियों द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में दिया गया श्रद्धांजलि। गिरिडीह: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत। गिरिडीह: रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा।

गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी।

गिरिडीह/डेस्क:  स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत दिनांक 01.10.24 को गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह के  द्वारा वॉकथॉन  सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक स्वच्छता मार्च निकाली गयी। इस कार्यक्रम मे डीएवी सीसीएल एवं मध्य विद्यालय गिरिडीह की छात्रों द्वारा  हिस्सा लिया गया।इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक गिरिडीह बासब चौधरी, प्रधानाचार्य डीएवी ,मैडम रब्बानी,अनिल कुमार पासवान (स्टॉफ अफसर योजना एवं परियोजना) एवं जीएनपी सिंह अफसर उत्खनन के द्वारा वॉकथॉन मे हिस्सा लिया। यह वॉकथॉन करीब 2.5 किमी. की थी।
 

महाप्रबंधक कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा रथ को भी रवाना किया गया जो पुरे क्षेत्र में स्वच्छता का प्रचार प्रसार करेंगी।महाप्रबंधक गिरिडीह के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही मन एवं ह्रदय को भी स्वच्छ होने का भी उत्साहवर्धन किया गया।


रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️

Posted On:- 01-Oct-2024