गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह द्वारा वॉकथॉन मार्च सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी।
गिरिडीह/डेस्क: स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत दिनांक 01.10.24 को गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में महाप्रबंधक गिरिडीह के द्वारा वॉकथॉन सीसीएल डीएवी के परिसर से महाप्रबंधक कार्यालय तक स्वच्छता मार्च निकाली गयी। इस कार्यक्रम मे डीएवी सीसीएल एवं मध्य विद्यालय गिरिडीह की छात्रों द्वारा हिस्सा लिया गया।इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक गिरिडीह बासब चौधरी, प्रधानाचार्य डीएवी ,मैडम रब्बानी,अनिल कुमार पासवान (स्टॉफ अफसर योजना एवं परियोजना) एवं जीएनपी सिंह अफसर उत्खनन के द्वारा वॉकथॉन मे हिस्सा लिया। यह वॉकथॉन करीब 2.5 किमी. की थी।
महाप्रबंधक कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा रथ को भी रवाना किया गया जो पुरे क्षेत्र में स्वच्छता का प्रचार प्रसार करेंगी।महाप्रबंधक गिरिडीह के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही मन एवं ह्रदय को भी स्वच्छ होने का भी उत्साहवर्धन किया गया।
रिपोर्ट: कुणाल साहू
समाधान भारत न्यूज़
गिरिडीह/झारखंड...✍️
Posted On:- 01-Oct-2024