Total Visitors
2 0 6 8 4 9हज़ारीबाग/प्रतापपुर/डेस्क: राजद नेता सह चर्चित समाज सेवी व समाज के उच्च विचार रखने वाले रामस्वरूप यादव के नेतृत्व मे सोमवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया गया ।यह जनसम्पर्क अभियान महागठबंधन के चतरा लोकसभा प्रत्यासी के एन त्रिपाठी के पक्ष मे चलाया गया । इस मौके पर नेतृत्व कर्ता रामस्वरूप यादव ने एघारा, कौरा, राजपुर,भरही, घोरीघाट,हुमाजांग सहित कई गांवो व कस्बो मे जनसम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र के युवाओ, राजद, झामूमो व कांग्रेस के दर्जनो कार्यकर्ता के साथ उक्त सभी गांवो मे डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुये चतरा लोकसभा के अनुभवी व योग्य महागठबंधन के प्रत्यासी के एन त्रिपाठी के पक्ष मे चलाया, साथ ही लोगो से भारी मतो से आगामी 20 मई को मतदान दिवस के मौके पर मतदान करने की अपील किया ।इस मौके पर भारी संख़्या मे महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।
Posted On:- 14-May-2024