Total Visitors
2 2 5 5 5 1गिरिडीह: रविवार को गिरिडीह के शहरी क्षेत्र स्थिति बरवाडीह सीसीएल गेट के निकट हाइजिया वेलनेस सेन्टर का भाजपा नेता माननीय दिनेश यादव ने विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरहा के स्वास्थ्य संस्था के खुलने से आस पास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।संस्था के माध्यम से जनसेवा की भावना को सराहनीय बताया और शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान डॉ० फ़रहत परवीन, डॉली,विजय कुमार तिवारी, कुणाल कुमार साहू,प्रफेसर नईम अंसारी,अवध पांडा,मुख़्तार हुसैन, असदुल्ला, गाँधी, बिंदिया देवी,के.ए सादाब व क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Posted On:- 06-Oct-2025