Total Visitors
2 0 6 8 5 0देवघर: रविवार को देवघर जिले में बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास,पटना द्वारा बिटिया विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों के बेटियों को "बिटिया विदाई समारोह" में कुल उपस्थित दर्जनों बिटिया व उनके परिवार को 51000/-(कुल इक्यावन हजार रूपये) की नगद राशि एवं बिटिया की वैवाहिक उपहार सामग्री की भेंट की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संध, गिरिडीह के जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार एवं प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार के पहल पर मोदी समाज टोकोटाँड़, गिरिडीह के निवासी श्री मनोज मोदी के सुपुत्री काजल कुमारी को भी 51,000/- का सहयोग व वैवाहिक उपहार सामग्री सप्रेम भेट दी गई।
जिसके लिए सुपुत्री काजल के पिता व मोदी समाज टोकोटाँड़ समिति ने राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संध गिरिडीह एवं बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास,पटना को इस सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
साथ ही देवानंद कुमार एवं कृष्ण कुमार को इस नेक पहल के लिए समाज की और से साधुवाद किया गया।कहा कि हमारे समाज को एक नई पहचान दिलाने के लिए अनूठा पहल करी और प्रामाणिक सिद्ध कर दिखाई है जिसका प्रणाम हमारे मोदी समाज टोकोटाँड़ से ही देखने को त्वरित प्रतीत हुआ। इधर प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार ने बातचीत के क्रम में शायराना अंदाज़ में कहा कि "एक रहेंगे नेक रहेंगे, गूंजे नया तराना। हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा, जन-जन का हो नारा।"
Posted On:- 21-Apr-2024