Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरीडीह:- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, रेड क्रोस सोसाइटी के अध्यक्ष अरबिंद कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदधिकारी राम जी प्रसाद, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद सिंह शरीक हुए.
यहां अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की तरफ से खूब गर्मजोशी के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता कराई गई.
विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अथितियों के हाथों पुरष्कृत किया गया. विद्यालय प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Posted On:- 24-Jan-2024