Total Visitors
2 0 6 8 5 0सदर प्रखंड के गिरीडीह में मंगलवार को माले के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसओ गिरिडीह गुलाम समदानी से मुलाकात की।इस बाबत प्रतिनिधमंडल ने जिले में डीलरो द्वारा विभागीय अधिकारियों एवम बीचोलियो की मिलीभगत से राशन वितरण में हो रही भारी गड़बड़ को लेकर शिकायत की। इस दौरान गिरिडीह के माले विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया की गिरिडीह प्रखंड में जनवरी का अनाज तेलोडीह, लेदा, बजटो,सिंवरिया, पहाड़पुर, सेनादोनी में जनवरी माह का अनाज अलॉट होने के बाद जनवरी माह का अनाज फरवरी में बांटा जा रहा है व डीलरो द्वारा लाभुको से डबल अंगूठा लगाने की बात सामने आ रही है।जिससे डीलरो की मनमानी और गलत मनसा साफ नजर आ रही है। वही गोदाम संचालको की अहम भूमिका भी इस काला बाजारी के खेल में साफ नजर आ रही है जोकि जांच का विषय है।
बता दे की पिछला आवेदन जो नगरनिगम के वार्ड के बारे में माले ने आवेदन दिया था उपायुक्त गिरिडीह ने जांच का आदेश दिया है।अंचल अधिकारी ने माले नेता से बात की है। राजेश सिन्हा ने कहा कि अंचल अधिकारी सीधा लाभुक से मिलकर शिकायत की जांच कर ले सारा मामला क्लियर हो जायेगा वार्ड में लूट का।
माले के प्रतिनिधिमंडल।
वही माले नेता उज्जवल साव व विशाल गंभीर ने कहा की जिले में राशन में भारी भ्रष्टाचार है जबसे प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभार दिया गया लोगो को नया राशन कार्ड हो या राशन वितरण से संबंधित कोई भी शिकायत लोगो को कार्यालय के कई चक्कर काटने पड़ते है ।इस पर विभाग को सुधार की आवश्यता है वही राशन वितरण में गड़बड़ करने वाले डीलरो और गोदाम संचालकों पर जांच उपरांत करवाई की जरूरत है। इस बाबत मौके पर माले के संजय यादव,नौशाद आलम,सुधीर सिंह ,राजीव रंजन आदि मौजूद थे।
Posted On:- 07-Feb-2024