Total Visitors
2 0 6 8 5 0गिरिडीह: शीतलपुर विश्वकर्मा मोड़ के समीप गांडेय की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी मैं सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे।
बताया जा रहा है कि गांडेय-महेशमुंडा मुख्य मार्ग में शीतलपुर विश्वकर्मा मोड़ के समीप अचनाक एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी मे सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे सभी लोग गांडेय से गिरिडीह की और जा रहे थे।आये दिन गिरिडीह में इस तरह की दुर्घटना लगातार हो रही हैं।
रिपोर्ट: बिनीत कुमार
समाधान भारत TV
गिरिडीह/झारखण्ड...✍️
Posted On:- 30-Mar-2024