Total Visitors
2 2 0 8 6 2गिरिडीह: कहते हैं कि बेटी किसी बेटे से कम नहीं होती, जो काम बेटा कर सकता है वही काम बेटी भी कर सकती है। काम चाहे घर का हो या घर की चारदीवारी से बाहर का।गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के पपरवाटाँड़ के रहने वाले झामुमो नेता पंचानन प्रसाद की पत्नी ने एक मिसाल क़ायम की है। बता दे कि पंचानंद प्रसाद की पत्नी सुचित्रा देवी की माँ सुमित्रा देवी (58 वर्ष) जो स्वास्थ्य विभाग में गया जिला के चिरकी मे कार्यरत थी।
अचानक स्वास्थ्य पूरी तरह से बिगड़ जाने पर गिरिडीह सदर अस्पताल में ऑक्सीजन वार्ड में भर्ती कराया गया। पूरी कोशिश के बाद भी इलाज के दौरान वह अपनी माँ को नहीं बचा सकी। इस दौरान वह अपने भाई सिध्देश्वर प्रसाद को फ़ोन करके कई बार बुलाते रह गई लेकिन भाई किसी कारणवश नही पहुंचा। जो की बिहार के औरंगाबाद जिला में बड़ोदरा बैंक में कार्यरत है। अंत में अपनी माँ को कंधा दे कर बराकर नदी में मुखाग्नि दी। झामुमो नेता सह वार्ड सदस्य जगत पासवान व अन्य ने इस कार्य की सराहना की हैं।
Posted On:- 26-Jul-2025